कोलकाता नाइट राइडर्स के बाएं हाथ के स्पिनर इकबाल अब्दुल्ला ने हाल में समाप्त हुए आईपीएल के चौथे चरण में सर्वश्रेष्ठ अंडर-23 खिलाड़ी का '2011 सिटीबैंक राइजिंग स्टार' पुरस्कार अपने नाम किया।
इस पुरस्कार की दौड़ में अन्य दावेदारों विराट कोहली और रविंदर जडेजा थे लेकिन मुंबई रणजी के 20 वर्षीय खिलाड़ी को 16 विकेट चटकाने के लिए 10 लाख रुपये का चेक दिया गया। अब्दुल्ला ने कहा, 'मैंने खेल के कुछ महान खिलाड़ियाें के साथ क्रिकेट का लुत्फ उठाया और भविष्य में मैं अपने प्रदर्शन में और सुधार करने की कोशिश करूंगा।' अब्दुल्ला ने कहा कि यह पुरस्कार हासिल करना सम्मान की बात थी। इस युवा स्पिनर ने कहा कि वह इस पुरस्कार से काफी खुश हैं क्योंकि 'करियर में इतनी जल्दी प्रदर्शन की सराहना' की गई। पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर और रवि शास्त्री इस पुरस्कार पर फैसला करने वाले पैनल में मौजूद हैं।
आईपीएल अध्यक्ष चिरायू अमीन ने कहा कि अब्दुल्ला इस प्रदर्शन से उदीयमान क्रिकेटरों के लिए आदर्श बन गए हैं। इससे पहले आईपीएल के तीन सत्र में श्रीवत्स गोस्वामी [2008], रोहित शर्मा [2009] और सौरव तिवारी [2010] को इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।